रामपुर : कार और कंबाइन मशीन की भिड़ंत में पांच लोग घायल, दो की मौत

रामपुर, अमृत विचार। नेशनल हाइवे बाइपास पर शुक्रवार सुबह कंबाइन मशीन और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज …
रामपुर, अमृत विचार। नेशनल हाइवे बाइपास पर शुक्रवार सुबह कंबाइन मशीन और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला बरेली के थाना भुता के गांव केसरपुर निवासी सगीर अहमद अपने बेटे आदिल, इमरान, पत्नी समीरन भाई फकीर अहमद उसकी पत्नी मुन्नी बेगम के साथ कार से अपने बड़े बेटे इमरान की दवा लेने के लिए अमरोहा जा रहे थे कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंसूरपुर बाइपास पर सामने से आ रही कंबाइन मशीन से कार की भिड़ंत हो गई।
जिससे कार चालक मोहरर्म और सगीर के बड़े बेटे इमरान की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में सगीर, फकीर, मुन्नी बेगम आदिल और समीरन घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद में 20-25 फीसदी हो रही बिजली चोरी, ऊर्जा निगम हर महीने करा रहा 150 एफआईआर