मुरादाबाद में चड्ढा ग्रुप की दो इमारतों पर चला बाबा का बुलडोजर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सड़क पर बने थे फ्लैट्स

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कमिश्नर तिराहे पर बने चड्ढा ग्रुप की दो बिल्डिंगों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एमडीए टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। बुलडोजर चलता देख मौके पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही। एमडीए के सचिव …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कमिश्नर तिराहे पर बने चड्ढा ग्रुप की दो बिल्डिंगों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एमडीए टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। बुलडोजर चलता देख मौके पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही। एमडीए के सचिव का कहना है कि शहर में बन रहे अन्य अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया जायेगा।
सिविल लाइंस में कमिश्नर तिराहे के सामने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर नौ फ्लैट की बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। इन फ्लैट का निर्माण गोविंद सहकारी समिति के द्वारा किया गया था। लोक निर्माण विभाग ने इस जमीन पर अपना दावा किया था। लेकिन कोर्ट से सहकारी समिति के पक्ष में फैसला दिया गया था। अपार्टमेंट की दीवार से बाहर सड़क के किनारे इन फ्लैट को तैयार किया गया था। इस मामले में पिछले छह महीने से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अफसर लगातार नोटिस जारी कर रहे थे। लेकिन समिति के पदाधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था।
जिसके चलते शुक्रवार को एमडीए उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी के निर्देश प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता व एसडीएम प्रबुद्ध सिंह बुलडोजर के साथ पहुंचे। जिसके बाद नौ फ्लैट में किया गया अतिरिक्त निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इससे पहले भी एमडीए इन फ्लैट पर सील लगाने की कार्रवाई की थी। शुक्रवार को हुई ध्वस्त की कार्रवाई से अन्य अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया। एमडीए ने सचिव ने शहर में कई स्थानों पर अवैध निर्माण किए जा रहे है, जिन पर जल्द ही ध्वस्त की कार्रवाई की जायेगी।
नक्शे के विपरीत किया गया था निर्माण
शहर में निर्माण कराने के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराया जाता है। नक्शा पास कराने के बाद उसी के हिसाब से निर्माण कराया जाता है। लेकिन सिविल लाइंस के कमिश्नर तिराहे पर बन रहे फ्लैट नक्शे के विपरीत बन रहे थे। जिसके तहत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने निर्माण करा रही समिति को नोटिस भेजकर निर्माण रोकने को कहा था, लेकिन निर्माण नहीं रोका गया। जिसके बाद एमडीए की टीम ने दोनों बिल्डिंग सीज कर दी थी। इसके बाद एमडीए उपाध्यक्ष ने अवैध रूप से बनी अवैध बिल्डिंगों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। जिसके तहत शुक्रवार को एमडीए ने दोनों बिल्डिंग ध्वस्त कर दिया।
होता रहा निर्माण, आंख बंद करके बैठे रहे अधिकारी
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शा के होने वाले निर्माण को तुरंत ही मौके पर जाकर रोक दिया जाता है। लेकिन कमिश्नर तिराहे पर बनी दो बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूरा होने वाला था। लेकिन एमडीए के अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। पिछले चार साल से इन बिल्डिंगों का निर्माण नक्शे के विपरीत हो रहा था। लेकिन आज तक एमडीए के अधिकारी आंखे बंद करे हुए बैठे थे। अगर शुरू में ही इस पर एक्शन होता तो बिल्डिंगों का निर्माण नहीं हो पाता।
हर किसी के जुबान रहा बाबा का बुल्डोजर
शुक्रवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर कमिश्नर तिराहे पर पहुंची और चड्ढा ग्रुप की बिल्डिंग पर कार्रवाई शुरू की। सुबह प्राधिकरण की टीम ने बुल्डोजर चलवाकर निर्माण ध्वस्त कराया तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुल्डोजर के साथ-साथ लेबर को भी लगाया गया है। बिल्डिंग टूटने से लोग मलबे की चपेट में आकर हादसे का शिकार न हों, इसके लिए पुलिस भी लगाई गई। मौके पर लगी में शामिल हर शख्स की जुबान पर बस एक ही बात थी, कि बाबा का बुल्डोजर चलना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं यहा से गुजरने वाले रहगीर भी यही बात कहते है नजर आये कि अवैध निर्माण करोंगे तो बाबा का बुल्डोजर तो चलेगा ही।
निर्माण कराने से पहले गोविंद सहकारी समिति ने एमडीए ने नक्शा स्वीकृत कराया था। लेकिन दोनों बिल्डिंगों को पास कराए गए नक्शे के विपरीत निर्माण हो रहा था। इसकी जानकारी होते ही हमने दोनों निर्माण सीज कर दिए थे। इसके बाद समिति ने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए शुक्रवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। शहर के अन्य स्थानों पर हुए अवैध निर्माण को चिह्नित कराया जा रहा है। जल्द ही अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जायेगा।- सर्वेश कुमार गुप्ता, एमडीए सचिव