हरदोई: एसपी राजेश द्विवेदी ने गोपामऊ पुलिस चौकी का किया निरीक्षण, दुकानदारों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

हरदोई। पुलिस महकमें के मुखिया मतलब एसपी राजेश द्विवेदी हर दिन लॉ एंड आर्डर को परखने के पैदल घूम रहें हैं।गोपामऊ की गलियों में घूम-घूम कर वहां कोने-कोने का हाल परखा। साथ ही दुकानों पर जा कर दुकानदारों से सीधी बात करते हुए उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर लगे …
हरदोई। पुलिस महकमें के मुखिया मतलब एसपी राजेश द्विवेदी हर दिन लॉ एंड आर्डर को परखने के पैदल घूम रहें हैं।गोपामऊ की गलियों में घूम-घूम कर वहां कोने-कोने का हाल परखा।
साथ ही दुकानों पर जा कर दुकानदारों से सीधी बात करते हुए उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी जुटाई।
एसपी राजेश द्विवेदी ने टड़ियावां थाने की पुलिस चौकी गोपामऊ पहुंच कर वहां का हाल जाना। नवरात्र और रमज़ान के चलते एसपी हर दिन किसी न किसी थाना इलाके का हाल परख रहे हैं।
गोपामऊ की गलियों में पैदल घूमते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था को जाना और समझा। उन्होंने दुकानों पर पहुंच कर वहां दुकानदारों से पुलिस की गश्त और पिकेट ड्यूटी के बारे में जानकारी ली।
एसपी राजेश द्विवेदी ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे। इस दौरान टड़ियावां एसएचओ राजदेव मिश्रा से कहा कि लॉ एंड आर्डर से खिलवाड़ करने वाले किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बना रहे,इसका भी ख्याल रखना ज़रूरी है।