बरेली: एक तरफा प्यार में हुई शिवानी की हत्या, पहले गला दबाया, फिर पानी में डुबाया, जिंदा होने का शक हुआ तो चाकू से गोदा

बरेली: एक तरफा प्यार में हुई शिवानी की हत्या, पहले गला दबाया, फिर पानी में डुबाया, जिंदा होने का शक हुआ तो चाकू से गोदा

बरेली, अमृत विचार। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के कुड्डा गांव में बोर्ड परीक्षा देने आई 18 वर्षीय शिवानी की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। जिसके बाद उसका शव तालाब में फेंक दिया गया। मामले में भमोरा पुलिस ने गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए हत्यारोपी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के कुड्डा गांव में बोर्ड परीक्षा देने आई 18 वर्षीय शिवानी की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। जिसके बाद उसका शव तालाब में फेंक दिया गया। मामले में भमोरा पुलिस ने गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए हत्यारोपी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पता चला कि विकास उससे एक तरफा प्यार करता था। जब उसने शिवानी से यह बात कही तो उसने मना कर दिया। जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी विकास को जेल भेज दिया है।

कॉल रिकॉर्ड से खुली कहानी
शिवानी की हत्या के बाद जब पुलिस ने उसके कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पूरा मामला सामने आ गया। शक के आधार पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को उठाया। जिसमें पुलिस ने विकास को भी उठाया। जब पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि उसी ने शिवानी की हत्या की है। पुलिस ने विकास की निशानदेही से हत्या में प्रयोग होने वाला चाकू और मोबाइल बरामद कर लिया है। विकास को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक विकास ने यह भी बताया कि वह उस वक्त शराब के नशे में था।

धोखे से बुलाया, फिर कही मन की बात
पुलिस के मुताबिक विकास ने बताया कि वह शिवानी से दोस्ती करना चाहता था। इसके लिए वह काफी दिनों से प्रयास कर रहा था। शिवानी को फोन करने के लिए उसने अपने पड़ोसी अजय का फोन चुराया। उसी से उसने मंगलवार की रात शिवानी को फोन किया। कहा कि वह उससे मिलना चाहता है साथ ही विकास ने यह भी कहा कि उसका प्रेमी भी उसके साथ है।

प्रेमी का नाम सुनते ही शिवानी विकास के बुलाई हुए जगह पर चली गई। जब वहां उसने प्रेमी को नहीं देखा तो उसने पूछा वह कहां है। इसके बाद विकास ने यह कह दिया कि वह अभी आ रहा है। मगर जब काफी देर तक नहीं आया तो शिवानी ने फिर पूछा। इस पर विकास ने अपने मन की बात शिवानी से कही। मगर शिवानी ने मना कर दिया। इससे वह बौखला गया।

गला दबाने के बाद घसीट कर ले गया तालाब के पास
पूछताछ में विकास ने यह भी बताया कि शिवानी के मना करने पर उससे गुस्सा आ गया। इसके बाद उसने हाथ पकड़ा और कहा कि तालाब के पास चल रहे हैं। इस पर शिवानी ने उसका हाथ झटक दिया और कहा कि वह यह सब बातें उसके घर बताएगी। यह बात सुनते ही विकास ने उसका चुन्नी से घला घोंट दिया। जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। इसके बाद विकास घसीटते हुए तालाब के पास ले गया और पानी में फेंक दिया। जब विकास को लगा कि शिवानी अभी मरी नहीं है। तो वह दोबारा से घर आकर चाकू ले आया। बाद में उसी चाकू से उसने शिवानी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसने दम तोड़ दिया।

भोजीपुरा थाना के कुड्डा गांव में शिवानी की हत्या उसी के गांव के विकास ने की है। विकास शिवानी से एक तरफा प्यार करता था। जब शिवानी ने इनकार कर दिया तो उसने उसकी हत्या कर दी।- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी बरेली।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बीडीए का बुलडोजर, बिना नक्शा पास किए बनाया गया था

 

 

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज