बरेली: शाहमतगंज के साईं मंदिर में चोरी, दान पात्र लेकर चोर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में स्थिति साई मंदिर में मंगलवार रात चोरी हो गई। चोर ने मंदिर का दान पात्र और चरण पादुकाएं चुराई। सुबह जब पुजारी में पहुंचे तो चरण पादुका और दान पात्र गायब देख भौचक्के रह गए। आनन फानन में दरवाजे की ओर भागे तो देखा कि …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में स्थिति साई मंदिर में मंगलवार रात चोरी हो गई। चोर ने मंदिर का दान पात्र और चरण पादुकाएं चुराई। सुबह जब पुजारी में पहुंचे तो चरण पादुका और दान पात्र गायब देख भौचक्के रह गए। आनन फानन में दरवाजे की ओर भागे तो देखा कि चरण पादुकाएं तो दीवार पर रखी है। मगर दान पात्र का कुछ भी पता नहीं चला। चोरी यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुजारी ने बारादरी थाने में घटना की तहरीर दी है।
सीसीटीवी में देखा तो समय का लगा पता
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र का यह मंदिर शाहमतगंज में है। इस मंदिर के पुजारी पंडित सुशील पाठक है। उन्होंने बताया कि सुबह जब मंदिर की साफ सफाई के लिए पहुंचे तो देखा मंदिर का दान पात्र गायब है। जब उन्होंने चेक किया तो चरण पादुका भी गायब मिली। मगर दरवाजे की ओर पहुंचने पर चरण पादुकाएं उन्हें दीवार पर रखी हुई मिल गई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी के आने की आहट सुनने की वजह से चोर उसे दीवार पर रखकर भाग गया।
चोर ने कपड़े से छिपाया चेहरा
मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही सीसीटवी कैमरे लगे हुए है। जिसके चलते चोर की पूरी करतूत उस कैमरे में कैद हो गई। जब पंडित सुशील पाठक ने सीसीटीवी कैद किया तो चोर दान पात्र ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। उसने अपने चेहरे पर कपड़ा लपेटा हुआ है। बहराल पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पंडित सुशील पाठक का कहना है कि करीब दो महीनें से दान पात्र खोला नहीं था। इसलिए उसमें कितनी धनराशि थी इसका अंदाजा नहीं है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बदायूं रोड पर मिला बम, लोगों में मची अफरा-तफरी, मौके पर पुलिस और सेना के जवान