बरेली: किसी भी शाखा में बदले, अपने कटे-फटे नोट

बरेली, अमृत विचार। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फटे-फटे नोट बदलने की सुविधा बैंकों की शाखा में दी जा रही है। नोट टू पीस है और उसके नंबर ठीक है तो उसे किसी भी शाखा में बदला जा सकता है। नोट तीन टुकड़ों या उससे अधिक होने पर उसे रिजर्व बैंक से जारी …
बरेली, अमृत विचार। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फटे-फटे नोट बदलने की सुविधा बैंकों की शाखा में दी जा रही है। नोट टू पीस है और उसके नंबर ठीक है तो उसे किसी भी शाखा में बदला जा सकता है। नोट तीन टुकड़ों या उससे अधिक होने पर उसे रिजर्व बैंक से जारी प्रपत्र भरना होता है। प्रपन्न को नोट के साथ आरबीआई मुख्यालय भेजा जाता है। नोट के मूल्यांकन के बाद जमाकर्ता का भुगतान किया जाता है। हालांकि इस प्रक्रिया में समय लगता है।
स्थानीय स्तर पर भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य के करेंसी चेस्ट है। जिले में राष्ट्रीय कृत बैंकों की शाखाओं में नोट बदलने की सुविधा उपलब्ध है। बैंकों में 100 कटे-फटे नोटों का पैकेट बनाकर उसे करेंसी चेस्ट में भेज दिया जाता है। नोट अधिक खराब होने पर उसे क्लेम के लिए भेजा जाता है।
बैंकों में व्यापरियों की ओर से कटे-फटे नोट अधिक संख्या में आते है। इसमें कैशियर को बताने पर कैश काउंटर पर पैसा पैकेट बनाकर जमा कर लिया जाता है। करेंसी चेस्ट में शार्ट करने की मशीन में जाते है, तो टू पीस यानी दो टुकड़े में फटे नोट के अलावा भी नोट निकल आते है। उनमें से क्लेम वाले नोटों की जानकारी व्यापारियों को दे दी जाती है। व्यापारियों की ओर से 50 हजार से एक लाख रुपये की राशि के प्रति माह कटे-फटे नोट आते है।
ग्राहकों को यह सुविधा काफी पहले से दी जा रही है। ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं—एमएम प्रसाद, एलडीएम
ये भी पढ़ें-