बरेली: कोविड की दूसरी लहर ने अप्रैल में ली थीं अनगिनत जानें, अब हालात सामान्य

बरेली, अमृत विचार। कोरोना से संक्रमित कोई भी रोगी मंगलवार को नहीं निकला। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है, जिससे जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया है। लेकिन पूर्व में कोरोना ने जो कहर बरपाया है …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना से संक्रमित कोई भी रोगी मंगलवार को नहीं निकला। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है, जिससे जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया है। लेकिन पूर्व में कोरोना ने जो कहर बरपाया है इसकी तस्वीर आज भी लोगों के जहन में है।
दो साल पहले जब कोरोना ने जिले में दस्तक दी तो लोग इसके प्रकोप से अंजान थे लेकिन दूसरी लहर में जिस प्रकार कोरोना से कहर बरपाया तो लोग त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर हो गए। सर्विलांस सेल से मिले डाटा के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वर्ष 2020-21 के अप्रैल में जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 18095 थे वहीं वर्तमान में संक्रिय मामले शून्य हो गए हैं।
जिला भले ही कोरोना मुक्त हो गया हो लेकिन कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। जिला सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम के अनुसार मंगलवार को कोरोना के सक्रिय मामले शून्य हो गए हैं हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल माह से 1800 से अधिक सक्रिय मामले थे लेकिन लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव करते रहें।
ये भी पढ़ें-