हल्द्वानी: कूड़े के ढेर से मिला 4 माह का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी: कूड़े के ढेर से मिला 4 माह का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रामपुर रोड में कूड़े के ढेर से 4 माह का भ्रूण मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रामपुर रोड में कूड़े के ढेर से 4 माह का भ्रूण मिला है।

जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फूटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि भ्रूण डालने वाले आरोपियों तक जल्द पहुंच जाएगी।

मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने बताया कि भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी जब सुबह कूड़े घर की सफाई कर रहे थे, इस दौरान उन्हें भ्रूण नजर आया और पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

आपको बता दें कि इससे पूर्व तकरीबन दो माह पहले भी बरेली रोड पर एक नवजात बच्चा सड़क किनारे मिला था। जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पायी है।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में