हल्द्वानी: कूड़े के ढेर से मिला 4 माह का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रामपुर रोड में कूड़े के ढेर से 4 माह का भ्रूण मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रामपुर रोड में कूड़े के ढेर से 4 माह का भ्रूण मिला है।
जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फूटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि भ्रूण डालने वाले आरोपियों तक जल्द पहुंच जाएगी।
मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने बताया कि भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी जब सुबह कूड़े घर की सफाई कर रहे थे, इस दौरान उन्हें भ्रूण नजर आया और पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
आपको बता दें कि इससे पूर्व तकरीबन दो माह पहले भी बरेली रोड पर एक नवजात बच्चा सड़क किनारे मिला था। जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पायी है।