हल्द्वानी: बिना टेंडर नगर निगम चलवा रहा साप्ताहिक बाजार

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम के क्षेत्र में लगाई जा रही साप्ताहिक बाजार का टेंडर समाप्त हो गया है। इसके बावजूद धड़ल्ले के साथ साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है और वहां वसूली भी की जा रही है। नगर निगम क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगायी जाती है। इन बाजारों में ठेले और …

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम के क्षेत्र में लगाई जा रही साप्ताहिक बाजार का टेंडर समाप्त हो गया है। इसके बावजूद धड़ल्ले के साथ साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है और वहां वसूली भी की जा रही है।

नगर निगम क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगायी जाती है। इन बाजारों में ठेले और फड़ वाले सब्जी, फल, घरेलू सामान आदि बेचते हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दिवस के अनुसार यह बाजार लगाई जाती है। मल्ली बमौरी में यह बाजार शुक्रवार को लगती है। इसके अलावा नारायण नगर, कुसुमखेड़ा, काठगोदाम आदि स्थानों पर भी दिन के हिसाब से यह बाजार लगाई जाती है।

इस बाजार को लगाए जाने के लिए नगर निगम टेंडर जारी करता है। इस बार इस बाजार का टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो गया है। हालांकि, इसके बावजूद बाजार लगाई जा रही है। साथ ही यहां ठेलों और फड़ वालों से वसूली भी की जा रही है। नगर निगम की ओर से बिना टेंडर लगाई जा रही साप्ताहिक बाजारों को रोकने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है। सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन ने बताया कि साप्ताहिक बाजार को लगाए जाने के लिए टेंडर फिर से जारी कर दिया जाएगा।

साप्ताहिक बाजारों में खुलेआम पॉलीथिन का इस्तेमाल
हल्द्वानी। एक ओर नगर निगम पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाने की बात करता है तो वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बाजारों में खुलेआम पॉलीथिन का इस्तेमाल होता है। बाजार लगने वाली जगह पर हर तरफ पॉलीथिन बिखरी रहती है। नगर निगम की ओर से यहां कभी कार्रवाई भी नहीं की गई है।

मल्ली बमौरी में दो बार लगती है बाजार
हल्द्वानी। मल्ली बमौरी में सप्ताह में दो दिन बाजार लगती है। जबकि, नियम के तहत एक स्थान पर सप्ताह में एक ही बार बाजार लगायी जाती है। यहां शुक्रवार और मंगलवार को बाजार लगायी जाती है। एक बार यहां पर शिकायत होने पर मंगलवार को बाजार लगना बंद कर दिया गया था, हालांकि कुछ दिनों बाद बाजार लगना फिर शुरू हो गया।

ताजा समाचार

पीलीभीत: इंग्लैंड और सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, छह लोगों पर FIR
MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई: क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
मैं इस भीड़ से नहीं डरता... कुणाल कामरा ने शिंदे पर टिप्पणी के लिए माफी मांगने से किया इनकार
बरेली: हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच दिनों में 3.59 करोड़ रुपये जमा
Share Market: शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 418 अंक के पार, निफ्टी ने भी लगाई छलांग
पश्चिम बंगाल: अपने विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी TMC, जानें क्या पूरा मामला