रायबरेली: खीरों में लगातार तीसरे दिन हुई अग्निकांड की घटना, फसल और जंगल हुए राख
रायबरेली। बीते तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार अग्निकांड की घटना हो रही है। सोमवार को भी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में खेतों में लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे दो किसानों की तीन बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई। उधर श्यामपुर …
रायबरेली। बीते तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार अग्निकांड की घटना हो रही है। सोमवार को भी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में खेतों में लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे दो किसानों की तीन बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई। उधर श्यामपुर व सुर्जीपुर गांव में लगी आग से करीब बीस बीघे वन संपदा जलकर राख हो गई है।
विद्युत उपकेंद्र कलुवाखेड़ा क्षेत्र के गाँव शिवपुरी में सोमवार को मनोहर गौड़ के खेत में लगे बिजली के पोल में चिंगारी उठने लगी। किसान मनोहर ने बताया कि वह खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान चिंगारी गिरने लगी।देखते ही देखते खेत में कटी पड़ी फसल में गिरी चिंगारी ने भयानक आग का रूप ले लिया। जबतक वह ग्रामीणों को सूचना देता उसकी लगभग तीन बीघे की गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।
आग की चपेट में आने से उसके खेत से सटे छोटा किसान की भी लगभग 10 विश्वा फसल जलकर नष्ट हो गयी। उधर क्षेत्र के गांव श्यामपुर व सुर्जीपुर के मध्य स्थित वन विभाग के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिससे 20 बीघा जंगल मे खड़े जंगली बबूल के पेड़ जलकर राख हो गए । जंगल के अंदर से उठते धुआं व आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।
श्यामपुर , सुरजीपुर और रूपखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग व फायर ब्रिग्रेड को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया । सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। जिससे गांव व खेतो में नहीं पहुंच सकी । यदि आग गांव व खेतो में पहुंच जाती तो ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें-बहराइच: छत से गिरकर सात साल के बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंप