बरेली: भुता के रामबक्श गोमती इंटर कॉलेज में तीन सॉल्वर दबोचे, दो दीवार कूदकर भागे… एक पकड़ा गया

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा का बालिया से अंग्रेजी का पेपर लीक मामला अभी तक शांत नहीं हुआ था। कि तब तक बरेली के भुता क्षेत्र के एक स्कूल में तीन सॉल्वर बैठे होने की सूचना डीआईओएस को मिली। आनन फानन में मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने तीनों को पकड़ लिया। मगर दो …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा का बालिया से अंग्रेजी का पेपर लीक मामला अभी तक शांत नहीं हुआ था। कि तब तक बरेली के भुता क्षेत्र के एक स्कूल में तीन सॉल्वर बैठे होने की सूचना डीआईओएस को मिली। आनन फानन में मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने तीनों को पकड़ लिया। मगर दो आरोपी सॉल्वर अफसरों की गिरफ्त से छूटकर दीवार फांदकर भाग गए। एक आरोपी नहीं भाग पाया। उसने पूछताछ में सॉल्वर होने की बात कबूली है। उधर, डीआईओएस ने आरोपी सॉल्वर के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।
पकड़ा गया आरोपी सॉल्वर एलएलबी कर चुका है
दरअसल, मामला भुता के खजुरिया संपत गांव में स्थिति श्री रामबक्श गोमती इंटर कॉलेज में सोमवार को पहली पाली की परीक्षा चल रही थी। इसी बीच डीआईओएस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि इस स्कूल में 3 सॉल्वर बैठे हुए है। जिसके बाद कंट्रोल रूम से प्रभारी डॉ सुभाष चंद्र मौर्या के साथ ही एसडीएम फरीदपुर तत्काल केंद्र पर पहुंचे। जिसके बाद वहां से तीन संदिग्ध छात्रों को पूछताछ के लिए उठा लिया गया।
बताया जा रहा है कि इन छात्रों को प्रधानाचार्य कक्ष तक ले जाया जा रहा था। मगर हैरत की बात है कि इसी बीच दो छात्र जिम्मेदारों की गिरफ्त से छूटकर भाग खड़े हुए और स्कूल की दीवार कूद कर भाग गए। उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई मगर कोई उन्हें पकड़ नहीं पाया। तीसरा छात्र भागने की कोशिश कर रहा था मगर उसे स्टाफ ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम बाबर है। जो कि बरेली कॉलेज से एलएलबी पास कर चुका है।
नदीम खान की जगह दे रहा था परीक्षा
अधिकारियों की मानें तो आरोपी सॉल्वर से पूछताछ में बताया कि वह फरीदपुर में एक वकील के यहां यह काम कर रहा है। बाबर नदीम खान की जगह पर कक्षा 10 विज्ञान की परीक्षा दे रहा था। जब उससे और सख्ती के साथ पूछा गया तो उसने यह भी बता दिया कि भागने वालों दोनों आरोपी सॉल्वरों का नाम कमरुल और ताहिर है। कमरूल शाहिब की जगह परीक्षा दे रहा था। जबकि ताहिर किसकी जगह परीक्षा दे रहा था यह पता नहीं। उधर, मामले में डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक को एफआईआर कराने के निर्देश दिए है।
कुल छह लोगों पर होगी एफआईआर
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों पर एफआईआर कराई जाएगी। जिसमें तीन आरोपी सॉल्वर और तीन छात्रों के खिलाफ होगी। साथ ही यह भी जांच कराई जाएगी। कि छात्रों ने कहां-कहां से फार्म भरे थे। क्योंकि यह पूरा मामला ही संदिग्ध दिखाई पड़ता है।
तीन सॉल्वर होने की सूचना मिली तो तत्काल यहां से टीम रवाना हो गई। स्कूल में तीनों सॉल्वरों को पकड़ लिया गया। जिसमें से एक दीवार कूदकर भाग गया तो दूसरा पूछताछ के दौरान वहां से भाग गया। एक आरोपी सॉल्वर को पकड़ लिया गया है। भुता थाने में एफआईआर कराई जा रही है।- डीआईओएस, डॉ. मुकेश कुमार सिंह।
भुता थाना क्षेत्र के एक स्कूल में सॉल्वर पकड़ा गया है। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर भुता थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: इस हफ्ते 40 डिग्री सेल्सियस भी पार हो सकता है तापमान, अप्रैल में होगी मई-जून जैसी भीषण गर्मी