बरेली: स्टेशन अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर बना जंक्शन पर घूम रहे अवैध वेंडर

बरेली: स्टेशन अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर बना जंक्शन पर घूम रहे अवैध वेंडर

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल की अधिकांश यात्री ट्रेनों को बहाल करने के बाद से ही यात्रियों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। बढ़ती यात्रियों की संख्या के साथ ही जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग का काम भी शुरू हो गया है। इस बार अवैध वेंडर जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह के फर्जी हस्ताक्षर …

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल की अधिकांश यात्री ट्रेनों को बहाल करने के बाद से ही यात्रियों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। बढ़ती यात्रियों की संख्या के साथ ही जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग का काम भी शुरू हो गया है। इस बार अवैध वेंडर जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर प्लेटफार्म व ट्रेनों में सामान बेचने का काम कर रहे हैं। वर्तमान में 20 से अधिक फर्जी वेंडर जंक्शन के प्लेटफार्म में खाद्य सामग्री बेच रहे हैं।

इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए जंक्शन के तैनात एक वेंडर के प्रमाण पत्र पर स्टेशन अधीक्षक द्वारा किए गए हस्ताक्षर फर्जी बताए जा रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि खूबचंद नाम के वेंडर के मेडिकल कार्ड पर मेरे द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। अब इसमें जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार