हल्द्वानी: नहीं माने अतिक्रमणकारी तो पांच अप्रैल से मंडी समिति हटवाएगी अवैध कब्जे

हल्द्वानी: नहीं माने अतिक्रमणकारी तो पांच अप्रैल से मंडी समिति हटवाएगी अवैध कब्जे

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडी परिसर में सोमवार को अतिक्रमण चिह्नीकरण करने का आखिरी दिन रहेगा। इसके बाद भी खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंडी समिति अतिक्रमण हटायेगी। इसके लिए मंडी समिति ने जेसीबी तैयार कर दी है। मंगलवार से समिति जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर देगी। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडी परिसर में सोमवार को अतिक्रमण चिह्नीकरण करने का आखिरी दिन रहेगा। इसके बाद भी खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंडी समिति अतिक्रमण हटायेगी। इसके लिए मंडी समिति ने जेसीबी तैयार कर दी है। मंगलवार से समिति जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर देगी।

शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की ओर से चलाए गये अभियान के बाद से प्रशासन और सख्त हो गया है। अन्य विभागों से भी अवैध निर्माण हटाने को निर्देशित किया गया था। प्रशासन की ओर से मंडी समिति के सचिव से मंडी में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।

सचिव वीवीएस देव ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण पहले से हटाए जा रहे हैं। स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए जेई से अवैध निर्माण को चिह्नित कराया जा रहा है। जिन दुकानदारों ने अवैध निर्माण किया है, उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। जो नहीं हटाएगा, उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई मंडी की ओर से कर दी जाएगी।