महाराष्ट्र के नासिक के पास ट्रेन हादसा, 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

महाराष्ट्र के नासिक के पास ट्रेन हादसा, 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

मुंंबई। महाराष्ट्र के नासिक के पास रविवार को ट्रेन हादसा हो गया। लाहवित और देवलाली के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक यह हादसा करीब 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच हुआ। जिसमें ट्रेन के कुछ डिब्बे …

मुंंबई। महाराष्ट्र के नासिक के पास रविवार को ट्रेन हादसा हो गया। लाहवित और देवलाली के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक यह हादसा करीब 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच हुआ। जिसमें ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।

घटना के बाद दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पुहंच चुकी है। हालांकि, हादसे में अभी तक किसी भी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल मौके पर मेडिकल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। यह हादसा कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि इगतपुरी से भी चिकित्सा वैन को मौके पर भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर 022-22694040 और 022-67455993, नासिक रोड स्टेशन पर 0253-2465816, भुसावल स्टेशन पर 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष में 54173 पर कॉल कर लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें-

घाटी में जल्द लौट सकेंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित- मोहन भागवत

ताजा समाचार