बहराइच: खसरे से पीड़ित बच्ची की हुई मौत, दो बीमार

बहराइच: खसरे से पीड़ित बच्ची की हुई मौत, दो बीमार

बहराइच। राम गांव थाना क्षेत्र के किशुनपुर मीठा गांव निवासी बालिका एक सप्ताह से खसरे से ग्रसित थी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय बालिका की मौत हो गई। रामगांव थाना क्षेत्र के किशुनपुर मीठा गांव निवासी अनन्या पटेल (5) पुत्री शैलेंद्र कुमार वर्मा एक सप्ताह से खसरे से पीड़ित थी। …

बहराइच। राम गांव थाना क्षेत्र के किशुनपुर मीठा गांव निवासी बालिका एक सप्ताह से खसरे से ग्रसित थी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय बालिका की मौत हो गई।

रामगांव थाना क्षेत्र के किशुनपुर मीठा गांव निवासी अनन्या पटेल (5) पुत्री शैलेंद्र कुमार वर्मा एक सप्ताह से खसरे से पीड़ित थी। हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग सीएचसी शिवपुर ले गए। यहां पर डॉक्टर नहीं मिले।

इस पर सभी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में इलाज के बाद भी सुधार न होने पर गुरुवार को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाने की तैयारी के दौरान ही बालिका ने दम तोड़ दिया।

इससे परिवार के लोग रोने लगे। वहीं गांव निवासी दो अन्य बच्चे खसरे की चपेट में हैं। लेकिन सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीम गांव नहीं पहुंची है। सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अब जानकारी मिली है। स्वास्थ्य टीम को गांव भेजा जा रहा है।

पढ़ें- बोलेरो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, चाचा-भतीजे की मौत