कुर्सी पर संकट के बीच इमरान खान को मिली खुशखबरी, स्थानीय निकाय चुनाव में पीटीआई की बड़ी जीत!
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कामयाबी हाथ लगी है। पार्टी ने चुनाव के दूसरे चरण में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फ़ज़ल (जेयूआई-एफ) को शिकस्त दी है। जेयूआई-एफ ने तीन महीने पहले मतदान के पहले चरण में भारी जीत दर्ज की थी। उल्लेखनीय …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कामयाबी हाथ लगी है। पार्टी ने चुनाव के दूसरे चरण में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फ़ज़ल (जेयूआई-एफ) को शिकस्त दी है। जेयूआई-एफ ने तीन महीने पहले मतदान के पहले चरण में भारी जीत दर्ज की थी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 18 जिलों की 65 तहसीलों में मतदान हुआ, जिसमें पीटीआई को शुरुआती बढ़त मिली और पार्टी इस बढ़त को जीत में तब्दील करने में कामयाबी हासिल की। दूसरे चरण के दौरान 1,830 संघ परिषदों में भी मतदान हुआ। शुक्रवार देर शाम तक 48 तहसील परिषदों के नतीजे जारी हुए, जिनमें से 19 में पीटीआई प्रत्याशी जीते, जबकि पार्टी ने 32 में जीत का दावा किया।
वहीं आठ तहसील परिषदों में जीत के साथ जेयूआई-एफ के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने पांच जगहों पर जीत दर्ज की। वहीं जमात-ए-इस्लामी (जेआई) तीन, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी), कौमी वतन पार्टी (क्यूडब्ल्यूपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों ने क्रमशः 2-2 स्थानों पर जीत हासिल की, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), राह-ए-हक पार्टी (आरएचपी) और मजलिस वहदत-ए-मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम) को क्रमशः एक-एक स्थानों पर जीत मिली।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के अनुसार, पीटीआई ने स्वात जिले के बारिकोट में, मलकंद जिला में बेजई, बटखेला और दरगई, निचला दीर जिला के खल, बलम्बत और अदिज़ई, ऊपरी दिर जिला में लार्जम, शांगला जिला में पूरन और बिशम और एबटाबाद जिला के मस्तुज, चित्राल; ओघी, मनसेहरा और तनावल और एबटाबाद जीत हासिल की। वहीं जेयूआई-एफ ने निचले दीर जिला के अलाई, बटग्राम, तिमेरगढ़ा, तोरघर जिला में, ऊपरी ओरकजई जिला में, शांगला जिला के चेस्कर, निचला कोहिस्तान जिला के बनकट, कांदियन, ऊपरी कोहिस्तान और उत्तरी वजीरिस्तान में जीत हासिल की।
वहीं एबटाबाद में लोरा परिषद, शांगला जिला में बेशम और चेस्कर, ऊपरी दीर जिला के कालकोटऔर मनसेहरा पीएमएल-एन की खाते में गयी। विपक्षी राज्य के सूचना मंत्री फारुख हबीब ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में पीटीआई ने खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय सरकार के चुनावों में जीत हासिल की, जिससे उनके खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव में उनका अविश्वास दिखा।
ये भी पढ़ें : EU-China Summit : रूस पर प्रतिबंधों से नाराज हुआ चीन, युद्ध के लिए अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार