शाहजहांपुर: जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, बरामद किया गया तमंचा
शाहजहांपुर,अमृत विचार। जानलेवा हमले के आरोपी को रामचंद्र मिशन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। थाना रामंचद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला सरायकाइया निवासी कन्यावती पत्नी मैकूलाल ने गढ़ी गाड़ीपुरा निवासी गोपी के खिलाफ जान से मारने के …
शाहजहांपुर,अमृत विचार। जानलेवा हमले के आरोपी को रामचंद्र मिशन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
थाना रामंचद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला सरायकाइया निवासी कन्यावती पत्नी मैकूलाल ने गढ़ी गाड़ीपुरा निवासी गोपी के खिलाफ जान से मारने के प्रयास आदि धाराओं में 30 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, तभी पुलिस टीम को गुरुवार रात मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि वह भट्ठे को जाने वाले रास्ते के पास मौजूद है।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त तमंचा के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि उसने तमंचा सराय काइयां में नाली में फेंक दिया था। आरोपी को मौके पर ले जाकर पुलिस ने नाली से तमंचा कारतूस बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें-