पीलीभीत: घर से बिना बताए निकली मानसिक मंदित युवती लापता

अमृत विचार, पीलीभीत। घर से बिना बताए निकली मानसिक मंदित युवती लापता हो गई। कई घंटे तक परिजन ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस ने भाई से मिली तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी …
अमृत विचार, पीलीभीत। घर से बिना बताए निकली मानसिक मंदित युवती लापता हो गई। कई घंटे तक परिजन ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस ने भाई से मिली तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बहन मानसिक रूप से बीमार है। बचपन से ही वह उनके पास रहती है। 31 मार्च की सुबह सात बजे घर से बिना बताए निकल गई। उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य काम में व्यस्त थे। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई।
आसपास के कई इलाकों में देखा, लेकिन कोई सुध नहीं मिली। जिसके बाद कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। उसे जल्द बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आंतकवादी ढेर