आगरा: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

आगरा। एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक फतेहाबाद निवासी देव गुर्जर ने एत्माउद्दौला थाने के सामने गणेश नर्सरी के पास रहने वाली उमा के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। इतना ही नहीं युवक ने युनती के सर पर तमंचे की बट मारकर सर फोड़ दिया। गंभीर हालात में पुलिस ने युवती को मेडिकल कॉलेज …
आगरा। एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक फतेहाबाद निवासी देव गुर्जर ने एत्माउद्दौला थाने के सामने गणेश नर्सरी के पास रहने वाली उमा के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। इतना ही नहीं युवक ने युनती के सर पर तमंचे की बट मारकर सर फोड़ दिया। गंभीर हालात में पुलिस ने युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दोनों के अलग समुदाय का होने के कारण एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है। पहले उमा की देव से दोस्ती थी पर बाद में युवक की गंदी आदतों की जानकारी के बाद उमा ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। शुक्रवार को सुबह अचानक देव उसके घर मे घुस गया और छत पर बैठी उमा के पेट मे गोली मार दी और फिर तमंचे की बट से उसका सर फोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी विकास कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और युवती को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। एसपी सिटी ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करने की बात कही है।
पढ़ें- बिहार: क्या CM पद छोड़कर राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? JDU ने दी ये सफाई