बरेली: चित्रांश कुल शिरोमणि की उपाधि से नवाजे गए डा. अरुण कुमार

बरेली, अमृत विचार । अखिल भारतीय चित्रांश महासभा परिवार की ओर से नैनीताल रोड स्थित निजी बैंक्वेंट हॉल में होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वन, पर्यावरण व जलवायु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. अरुण कुमार ने भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुरुआत …
बरेली, अमृत विचार । अखिल भारतीय चित्रांश महासभा परिवार की ओर से नैनीताल रोड स्थित निजी बैंक्वेंट हॉल में होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वन, पर्यावरण व जलवायु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. अरुण कुमार ने भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
डा. अरुण कुमार ने चित्रांश महासभा के जनहित में अविस्मरणीय प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उन्हें चित्रांश कुल शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया। महासभा के मोबाइल ऐप की लांचिंग मुख्य अतिथि ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चित्रांश परिवार की युवा एवं बाल प्रतिभाओं ने शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय नृत्यों से समां बाँधा वही फिल्मी धुनों पर भी सभी जमकर थिरके।
मुख्य आकर्षण भगवान राधा- कृष्ण, शंकर- पार्वती, कृष्ण-सुदामा, मां काली, मां गंगा की झांकियां रही। विशिष्ठ अतिथि महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव वर्मा एवं लखनऊ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राघुवेन्द्र कुमार रहे। इस अवसर पर राकेश कुमार सक्सेना, डॉ. रजनीश सक्सेना, पंकज सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, विकास चित्रांश ,ममता जौहरी, पूनम सक्सेना,प्रतिभा जौहरी,प्रीति सक्सेना ,नीलम रानी,प्रतिमा बिसरिया, संदीप सक्सेना, विमल सक्सेना, कमलेश सक्सेना समीर राज,राम जी नाथ,पुत्तन सक्सेना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-