बिजनौर : चोरी के ट्रक के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोग गिरफ्तार

बिजनौर : चोरी के ट्रक के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोग गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। स्वाट सर्विलांस व थाना हल्दौर पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी का ट्रक, घटना में प्रयुक्त की जाने वाली कार व भिन्न-भिन्न कम्पनी के पांच मोबाइल फोन व अवैध शस्त्रों के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागर में आयोजित प्रेस वार्ता में …

बिजनौर, अमृत विचार। स्वाट सर्विलांस व थाना हल्दौर पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी का ट्रक, घटना में प्रयुक्त की जाने वाली कार व भिन्न-भिन्न कम्पनी के पांच मोबाइल फोन व अवैध शस्त्रों के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को पुलिस लाइन सभागर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में बुधवार की रात को स्वाट/सर्विलांस व थाना हल्दौर पुलिस टीम द्वारा नरपुर-बिजनौर रोड स्थित गोलबाग चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान कार को रोकने की कोशिश की।

कार चालक ने पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी ने अपना बचाव किया तो कार डिवाइडर से टकरा गयी तथा उसके साथ चल रहा ट्रक भी गोलबाग चौराहे के पास डिवाइडर से टकराकर रुक गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार चालक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने अपने नाम गुलशन पुत्र मोहम्द आमिर निवासी ग्राम चितौडा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर व प्रमोद सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम अलावलपुर नैनो थाना नजीबाबाद बताया।

जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 2 तमंचे, 2 कारतूस, नम्बर प्लेट व 5 मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी के बरामद हुए हैं। आरोपी का अन्य एक साथी मोबीन पुत्र नामालूम निवासी बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

आरोपी कार से घूमकर सड़क किनारे खड़े ट्रक को चिन्हित करते हैं तथा चोरी किये ट्रक को प्रमोद चलाकर ले जाता है और मोबीन व गुलशन कार से ट्रक के साथ साथ चलते हैं। ट्रक चोरी करने के बाद उसकी नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर बदलकर दूसरा नम्बर डाल देते हैं और ट्रक पर रंग रोगन कराकर उसकी पहचान बदल देते हैं ताकि कोई पहचान न पाये।

झालू में एसबीआई एटीएम के पास से ट्रक किया था चोरी
27 फरवरी की रात आरोपियों की ओर से हल्दौर क्षेत्र के झालू में एसबीआई एटीएम के पास से यूपी-12 टी 6740 ट्रक को चोरी किया था, जिसको फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोबीन ले गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हल्दौर में मुकदमा दर्ज है तथा 18 मार्च को आरोपियों की ओर से एक ट्रक थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी में मुर्गी फार्म के पास से चोरी किया गया था, जिसका नम्बर यूपी 20 एटी 3026 है, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 12 टी 1586 लगाकर बेचने ले जा रहे थे।

आरोपी मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है :
पुलिस ने बताया की आरोपी गुलशन थाना जानसठ मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है। वह शातिर किस्म का अपराधी है। उसके विरुद्ध गैंगस्टर में कार्रवाई कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए रखवाये थे नकली नोट, तीन गिरफ्तार

ताजा समाचार

IPL 2025 : MS Dhoni पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद