बहराइच: दो दिन लगातार तेंदुए के आने के बाद वन विभाग ने शुरू कराई कांबिंग, लोगों को किया जागरूक

बहराइच। ककरहा रेंज के गिरगिट्टी गांव में दो दिनों से तेंदुआ जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने हथिनी जयमाला और चंपाकली से गांव में कांबिंग शुरू कराई है। टीम के साथ डब्लूटीआई की टीम लगाई गई है। कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के नौबना बीट के गिरगिट्टी गांव में मंगलवार …
बहराइच। ककरहा रेंज के गिरगिट्टी गांव में दो दिनों से तेंदुआ जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने हथिनी जयमाला और चंपाकली से गांव में कांबिंग शुरू कराई है। टीम के साथ डब्लूटीआई की टीम लगाई गई है।
कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के नौबना बीट के गिरगिट्टी गांव में मंगलवार को तेंदुआ आ गया। ग्रामीणों ने सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को जागरूक किया।
वहीं बुधवार को पुनः तेंदुआ पहुंच गया। इस पर डीएफओ आकाशदीप वधावन ने हथिनी जयमाला और चंपाकली से कांबिंग कराने के निर्देश दिए। वन क्षेत्राधिकारी इरफान, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी, मुनेश्वर सिंह, वन रक्षक अकील, राम नरेश, डब्लूटीआई के डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा गांव पहुंचे। महावत मोहर्रम अली, विनोद और इरशाद की टीम गिरगिट्टी के साथ मजरा बंगला पुरवा में हथिनी द्वारा कांबिंग की शुरू की है।
हथिनी के कांबिंग से तेंदुआ दिखा नहीं है। वन क्षेत्राधिकारी इरफान ने बताया कि तेंदुआ के देखते ही उसे जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा। ग्रामीण भी जागरूक रहें, जिससे हमले को रोका जा सके।