बहराइच: चार विकास खंड के 75 ग्राम पंचायतों की शुरू हुई जांच, पूर्व विधायक की शिकायत पर सीडीओ ने गठित की टीम

बहराइच। भाजपा के पूर्व विधायक की शिकायत पर जिले के चार विकास खंड के 75 गांवों में विकास कार्यों की जांच के लिए टीम गठित हुई है। इसको लेकर ग्राम प्रधानों में हड़कंप है। जिले के रिसिया, नवाबगंज, चित्तौरा और तेजवापुर विकास खंड के ग्रामों में हुए विकास कार्य में अनियमितता बरती गई है। इसको …
बहराइच। भाजपा के पूर्व विधायक की शिकायत पर जिले के चार विकास खंड के 75 गांवों में विकास कार्यों की जांच के लिए टीम गठित हुई है। इसको लेकर ग्राम प्रधानों में हड़कंप है।
जिले के रिसिया, नवाबगंज, चित्तौरा और तेजवापुर विकास खंड के ग्रामों में हुए विकास कार्य में अनियमितता बरती गई है। इसको लेकर भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर अरुणवीर सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखा था। जिसमें राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त समेत अन्य मद में जमकर धांधली बरते जाने की बात कही है।
इसको देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अधिकारियों की टीम गठित की है। चार विकास खंड के 75 ग्राम पंचायत में जांच के बाद संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। सीडीओ की इस कार्यवाई से ग्राम प्रधानों में हड़कंप मच गया है।
पढ़ें- बीजेपी शिवपाल सिंह यादव को भेज सकती है राज्यसभा, सीएम योगी से मुलाकात के बाद चढ़ा सियासी पारा