बरेली: केंद्र व्यवस्थापकों से लिया जाएगा स्पष्टीकरण

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। मगर तमाम प्रयासों के बावजूद बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिससे शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। शिक्षा विभाग के आदेश देने के बावजूद कई विद्यालय पोर्टल पर जानकारियां …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। मगर तमाम प्रयासों के बावजूद बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिससे शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। शिक्षा विभाग के आदेश देने के बावजूद कई विद्यालय पोर्टल पर जानकारियां नहीं दे रहे हैं।
इस तरह की समस्या केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि शहरी इलाकों के केंद्रों पर भी आ रही है। नियमानुसार परीक्षा दिवस के दौरान पहली पाली में सुबह 8 से 10 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 4 बजे तक केंद्र पर परीक्षा देने वाले छात्रों और ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों की उपस्थित ऑनलाइन पोर्टल पर भेजनी है।
बुधवार को कई केंद्रों से जानकारी समय पर नहीं दी जा सकी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि समय से पोर्टल पर जानकारी न भेजने वाले केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया है। कई बार कहने के बाद भी कई केंद्र लापरवाही बरत रहे हैं, जिनकी अलग से सूची तैयार कराई जाएगी। ऐसे सभी केंद्र व्यवस्थापकों से स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें-