मुरादाबाद : कारोबार में ससुराल से एक लाख रुपये का सहयोग नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तलाक

मुरादाबाद : कारोबार में ससुराल से एक लाख रुपये का सहयोग नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तलाक

मुरादाबाद, अमृत विचार। कारोबार के लिए ससुराल से एक लाख रुपये की मदद नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ लिया है। आरोप है कि पति ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए हाथ पकड़ कर उसे घर से बाहर कर दिया है। अब पीड़िता ने पति …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कारोबार के लिए ससुराल से एक लाख रुपये की मदद नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ लिया है। आरोप है कि पति ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए हाथ पकड़ कर उसे घर से बाहर कर दिया है। अब पीड़िता ने पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है।

वहीं एसएसपी के आदेश पर कटघर थाना पुलिस ने पति बाबू समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज के लिए उत्पीड़न और तीन तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ख्वाजा नगर धीमरी में रहने वाली पीड़िता जीतन ने पुलिस में तहरीर दी है। बताया कि उसका निकाह 12 वर्ष पहले ख्वाजा नगर धीमरी में ही रहने वाले बाबू के साथ हुआ था।

शादी के वक्त ससुराल वालों की मांग के मुताबिक उसके पिता ने खूब दान दहेज भी दिया था। धीरे धीरे उसके पांच बच्चे भी हो गए, लेकिन कुछ दिनों से बाबू अपना कारोबार कराने के लिए मायके से एक लाख रुपये की मदद लाने के लिए दबाव बना रहा है।

वहीं जब उसने अपने पिता की हैसियत को देखते हुए रकम दिलाने से मना किया तो आरोपी पति ने अपने भाई व अन्य ससुरालियों के साथ मिलकर मारपीट की और हाथ पकड़ कर घर से बाहर निकाल दिया। यही नहीं, आरोपी ने सबके सामने तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता भी तोड़ लिया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी सास भी इस वारदात में बराबर की भागीदार है।

ये भी पढ़े:- मुरादाबाद : ट्रक का टायर फटने से पत्थर उछलकर साइकिल सवार की आंख में लगा, हालत नाजुक

ताजा समाचार