UP Board Paper Leak: कानपुर, वाराणसी समेत कुल 24 जिलों में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर हुआ लीक, परीक्षा निरस्त

UP Board Paper Leak: कानपुर, वाराणसी समेत कुल 24 जिलों में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर हुआ लीक, परीक्षा निरस्त

लखनऊ। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के पेपर आज 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होने थे। इससे पहले यह पेपर 24 जिलों में रद्द कर दिए गया है। पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर इंटरमीडिएट इंग्लिश की परीक्षा लीक होने को लेकर बैठक चली। आगरा मैनपुरी मथुरा अलीगढ़ गाजियाबाद बागपत बदाऊं शाहजहांपुर …

लखनऊ। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के पेपर आज 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होने थे। इससे पहले यह पेपर 24 जिलों में रद्द कर दिए गया है। पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर इंटरमीडिएट इंग्लिश की परीक्षा लीक होने को लेकर बैठक चली।

  • आगरा
  • मैनपुरी
  • मथुरा
  • अलीगढ़
  • गाजियाबाद
  • बागपत
  • बदाऊं
  • शाहजहांपुर
  • उन्नाव
  • सीतापुर
  • ललितपुर
  • महोबा
  • जालौन
  • चित्रकूट
  • अंबेडकरनगर
  • प्रतापगढ़
  • गोंडा
  • गोरखपुर
  • आजमगढ़
  • बलिया
  • वाराणसी
  • कानपुर देहात
  • एटा
  • शामली

परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। पेपर लीक होने के बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पेपर बलिया से लीक हुआ है। सरकार ने एसटीएफ जांच के आदेश दिए हैं, इसके साथ ही कहा है कि दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।  ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की रिपोर्ट मांगी है।

विनय कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 24 जिलों के अलावा बाकी के जिलों में दूसरी पाली की परीक्षाएं नियमानुसार होंगी। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई है वहां परीक्षाओं की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री