बरेली: हर स्वयंसेवक तीन लोगों को रोजगार देने का प्रयास करे

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई प्रथम ने सेमिनार हाल में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव यादव ने स्वयंसेवकों से “कौशल विकास हेतु युवा” विषय वस्तु को विस्तार से साझा किया। सहायक आयुक्त जिला उद्योग केंद्र अर्चना पालीवाल ने स्वयंसेवकों से …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई प्रथम ने सेमिनार हाल में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव यादव ने स्वयंसेवकों से “कौशल विकास हेतु युवा” विषय वस्तु को विस्तार से साझा किया।
सहायक आयुक्त जिला उद्योग केंद्र अर्चना पालीवाल ने स्वयंसेवकों से कहा कि यदि मलिन बस्तियों में कोई व्यक्ति बिजली, मोबाइल मरम्मत, जरी जरदोजी, बांस का कार्य, हज्जाम इत्यादि का कार्य करना चाहता है तो जिला उद्योग केंद्र उसे निशुल्क विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही बहुत ही आसान ऋण भी उस कार्य के लिए उपलब्ध कराएग।
जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक कौशल श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों से कहा कि वह मलिन बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को जागरूक करें। आवश्यकता पड़ने पर जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी भी स्वयंसेवकों के साथ मलिन बस्तियों में जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने चयनित किए गए मोहल्ले या मलिन बस्ती के कम से कम 3 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में यूनिसेफ से जुड़े अलंकार शर्मा ने स्वयंसेवकों को समाज में विभिन्न प्रकार के लोगों के बीच जाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. वीपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना को सामाजिक कार्य में ब्लड बैंक की स्थापना को भी जोड़ना चाहिए एवं बरेली कॉलेज में एनएसएस ब्लड बैंक बनाना चाहिए।
यदि स्वयंसेवक एनएसएस ब्लड बैंक बनाएंगे तब इस कार्य में बरेली कॉलेज के शिक्षक भी आगे आकर उनका सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में आशुतोष गंगवार, अमृतेष कुमार, जयप्रकाश, विजय सिंह, लकी, चंद्र प्रकाश शर्मा, आलोक शर्मा, पुनीत यादव, राजन शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-