रीवा में रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

रीवा में रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रीवा जिला मुख्यालय पर रोजगार दिवस में शामिल होंगे। युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार दिवस मनाया जाएगा। आयुक्त उद्योग एवं सचिव एमएसएमई पी नरहरि ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में 30 …

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रीवा जिला मुख्यालय पर रोजगार दिवस में शामिल होंगे। युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार दिवस मनाया जाएगा। आयुक्त उद्योग एवं सचिव एमएसएमई पी नरहरि ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में 30 मार्च को शाम 4 बजे से रीवा में होगा।

एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री  चौहान जिलों के युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और स्व-रोजगार योजनाओं के स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चेनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा। इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें अतिथियों द्वारा स्वीकृति, वितरण-पत्र दिए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें-

बिम्सटेक में जयशंकर ने लिया हिस्सा, आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा

ताजा समाचार

मंगनी के बाद बिखरे सपने, शादीशुदा निकला मंगेतर : हकीकत सामने आने पर छोटे भाई से शादी का ऑफर
डाक सेवा समाधान दिवस में तुरंत निपटेंगी शिकायतें, मई से होगी शुरुआत
शाहजहांपुर: एक दिन पहले ससुराल से लौटे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बाराबंकी : रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू, सेतु निगम टीम ने किया निरीक्षण
उप्र उद्योग व्यापार संगठन की कार्यकारिणी का महासम्मेलन : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोले-व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार तत्पर
कानपुर में ऑटो चालक ने झपट्टा मारकर कारोबारी का पर्स छीना, एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले, FIR दर्ज