इमरान खान ने जारी किया ऑडियो संदेश, बोले- यह सिर्फ पीटीआई की लड़ाई नहीं बल्कि पाकिस्तान के भविष्य की लड़ाई है

इमरान खान ने जारी किया ऑडियो संदेश, बोले- यह सिर्फ पीटीआई की लड़ाई नहीं बल्कि पाकिस्तान के भविष्य की लड़ाई है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को जारी संदेश में लोगों से देश के भविष्य की इस लड़ाई में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जारी संदेश में कहा,“आज राजधानी में बहुत बड़ा जलसा होने जा रहा …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को जारी संदेश में लोगों से देश के भविष्य की इस लड़ाई में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जारी संदेश में कहा,“आज राजधानी में बहुत बड़ा जलसा होने जा रहा है और यह केवल पीटीआई की लड़ाई नहीं है बल्कि पाकिस्तान के भविष्य की लड़ाई है इसलिए आज हम सभी बड़ी संख्या में अपने अपने घरों से बाहर निकल कर इतिहास रचें।”

Image

एआरवाई न्यूज में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने लोगों से जल्द से जल्द रैली में पहुंचने की अपील की साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने देर की तो रैली आयोजन स्थल तक पहुंचने में उन्हें देर हो जायेगी क्याेकि राजधानी में जगह-जगह जाम की परेशानी होगी। पीटीआई के सीनेटर फैज़ल खान ने ट्वीट कर कहा कि जनसभा दोपहर में तीन बजे शुरू होगी और प्रधानमंत्री इमरान खान चार बजे के आसपास रैली को संबोधित करेंगे।

नेशनल असेंबली में विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा आठ मार्च को सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा से पहले अपनी पार्टी की मजबूती दिखाने के लिए पीटीआई ने इस रैली का आयोजन किया है। इस बीच एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया कि सत्तारूढ दल के 50 से अधिक मंत्री राजनीतिक परिदृश्य से गायब हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री