इमरान खान ने जारी किया ऑडियो संदेश, बोले- यह सिर्फ पीटीआई की लड़ाई नहीं बल्कि पाकिस्तान के भविष्य की लड़ाई है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को जारी संदेश में लोगों से देश के भविष्य की इस लड़ाई में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जारी संदेश में कहा,“आज राजधानी में बहुत बड़ा जलसा होने जा रहा …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को जारी संदेश में लोगों से देश के भविष्य की इस लड़ाई में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जारी संदेश में कहा,“आज राजधानी में बहुत बड़ा जलसा होने जा रहा है और यह केवल पीटीआई की लड़ाई नहीं है बल्कि पाकिस्तान के भविष्य की लड़ाई है इसलिए आज हम सभी बड़ी संख्या में अपने अपने घरों से बाहर निकल कर इतिहास रचें।”
एआरवाई न्यूज में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने लोगों से जल्द से जल्द रैली में पहुंचने की अपील की साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने देर की तो रैली आयोजन स्थल तक पहुंचने में उन्हें देर हो जायेगी क्याेकि राजधानी में जगह-जगह जाम की परेशानी होगी। पीटीआई के सीनेटर फैज़ल खान ने ट्वीट कर कहा कि जनसभा दोपहर में तीन बजे शुरू होगी और प्रधानमंत्री इमरान खान चार बजे के आसपास रैली को संबोधित करेंगे।
Big rally coming at Parade Ground from Attock led by @sayedzbukhari! #IamImranKhan pic.twitter.com/bjZ2Cqcz8M
— PTI (@PTIofficial) March 27, 2022
नेशनल असेंबली में विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा आठ मार्च को सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा से पहले अपनी पार्टी की मजबूती दिखाने के लिए पीटीआई ने इस रैली का आयोजन किया है। इस बीच एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया कि सत्तारूढ दल के 50 से अधिक मंत्री राजनीतिक परिदृश्य से गायब हैं।
عوام کا جم غفیر جلسہ گاہ پہنچنا شروع، ان شاء اللہ پاکستان کی تاریخ کا سب سے بڑا جلسہ ۔ امر بالمعروف
#IamImranKhan pic.twitter.com/NBeSLp4u3e— PTI (@PTIofficial) March 27, 2022