इन्वर्शिया के दूसरे दिन फरहान अख्तर ने इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में बांधा समां

बरेली, अमृत विचार। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव इन्वर्शिया की धूम दूसरे दिन भी जारी रही और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनभर चले तमाम कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के अभिरुचि के सभी क्लबों द्वारा विभिन्न आयोजन करवाए गए जिनमें राॅक आन क्लब के डांसपिरेसन रिलोडेड और वाॅइस ऑफ इन्वर्शिया, इमेजेस क्लब के द्रशयम, एम फैक्टर …
बरेली, अमृत विचार। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव इन्वर्शिया की धूम दूसरे दिन भी जारी रही और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनभर चले तमाम कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के अभिरुचि के सभी क्लबों द्वारा विभिन्न आयोजन करवाए गए जिनमें राॅक आन क्लब के डांसपिरेसन रिलोडेड और वाॅइस ऑफ इन्वर्शिया, इमेजेस क्लब के द्रशयम, एम फैक्टर क्लब के मिस्ट्री हंट, आईटेक के बीजीएमआई, वेलोरेंट और रोबो स्ट्राइकर, पनास क्लब के ड्रोदारो और स्ट्राइड क्लब के पेंट बाॅल जैसे खास कार्यक्रम शामिल रहे।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से एल्यूमिनि मीट का भी आयोजन किया गया जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जिसमें मिस्टर और मिस एल्यूमिनि का आयोजन भी किया गया जिसके जज डॉ0निशा शर्मा (एजुकेशन डिपार्टमेंट)और अरुन (मेकेनिकल डिपार्टमेंट) रहे। आलोक मिस्टर एल्यूमिनि और पूजा चौधर्य मिस एल्यूमिनि रहे।
आखिरकार शाम को सभी का इंतजार खत्म हुआ और फिर समय आया जाने-माने और हम सभी के चहेते आवाज के जादूगर सुपरस्टार फरहान अख्तर की परफॉर्मेंस का जिन्होंने अपनी आवाज और अपने खास अंदाज से सभी को आपने गानों पर थिरकने को मजबूर कर दिया। फरहान अख्तर ने अपने बैंड के साथ कई कमाल की परफॉर्मेंस दीं। जिसमें उन्होंने राॅकऑन, मैं ऐसा क्यों जैसे अपने हिट गानों से समां बांधा। समारोह में विश्वविद्यालय के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। जिनमें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति उमेश गौतम, चीफ एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन सोनल गौतम, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ गौतम, कुलपति वाई डी एस आर्या, रजिस्ट्रार संतोष कुमार मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: हादसों में मासूम की मौत, तीन घायल