हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

हल्द्वानी,अमृत विचार। दस सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षक पिछले 11 दिन से आंदोलनरत हैं। कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। विश्वविद्यालय पहुंच रहे छात्र-छात्राओं के काम नहीं हो पाने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विवि प्रबंधन के सामने भी छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों …

हल्द्वानी,अमृत विचार। दस सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षक पिछले 11 दिन से आंदोलनरत हैं। कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। विश्वविद्यालय पहुंच रहे छात्र-छात्राओं के काम नहीं हो पाने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विवि प्रबंधन के सामने भी छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को रखा, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

कर्मचारी संगठन का कहना है कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बार-बार मांगों को लटकाये जाने से नाराज कर्मचारियों में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक गेट के सामने दिन भर धरना देकर प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजेश आर्या ने कहा कि मांगें पूरी होने तक उनका धरना और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने दो दैनिक भोगी कर्मचारियों की बर्खास्तगी को तुरंत वापस लेने समेत विश्वविद्यालय की कार्य परिषद द्वारा पास होने के बावजूद छह कर्मचारियों को नियमित न करने पर सवाल उठाए। आर्या ने कहा कि मांगों के पूरा होने तक वह आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।

धरना-प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
धरना-प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संगठन के सचिव राहुल नेगी, शिक्षक संघ महासचिव राजेंद्र कैड़ा, सुनीता भास्कर, कंचन बिष्ट, रंजना जोशी, कमला राठौर, योगेश मिश्रा, चारू जोशी, हर्षवर्धन लोहनी, उमेश खनवाल, मोहन पांडे, छाया देवी, लीला बेलवाल, दीपिका रैकवाल, दिव्या गौड़, मोहन बवाड़ी, पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।