मुख्यमंत्री ठाकरे ने सरकारी योजनाओं, नौकरियों के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की

मुख्यमंत्री ठाकरे ने सरकारी योजनाओं, नौकरियों के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी योजनाओं और राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विधानभवन के कमेटी हॉल में ‘महा युवा’ ऐप की शुरुआत की। …

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी योजनाओं और राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विधानभवन के कमेटी हॉल में ‘महा युवा’ ऐप की शुरुआत की।

इस अवसर पर मंत्री सुभाष देसाई और अनिल परब सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस ऐप पर मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी। बयान में कहा गया है कि स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त कोई भी स्त्री/पुरुष इस ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे और उसपर रोजगार के संबंध में अपनी पसंद और कौशल आदि के बारे में सूचना दे सकेंगे। उसमें कहा गया है कि लोगों के प्रोफाइल और उनके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर उपलब्ध रोजगार के अवसर उन्हें मुहैया कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली के तीन नगर निगमों का एकीकरण संबंधी बिल लोकसभा में हुआ पेश, विपक्षी दलों ने बिल का किया विरोध

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री