लखनऊ: मदरसा बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना होगा जरूरी

लखनऊ। यूपी सरकार ने मदरसों के लेकर बड़ा फैसला किया है। अब से मदरसों में नए शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा। सरकार के फैसले के तहत इसे अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य कर दिया गया है। मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ। इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में …

लखनऊ। यूपी सरकार ने मदरसों के लेकर बड़ा फैसला किया है। अब से मदरसों में नए शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा। सरकार के फैसले के तहत इसे अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य कर दिया गया है। मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ। इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक मदरसों को लेकर बड़े किए गए हैं। जिसमें नए सत्र से कक्षाओं के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान भी है।

इसके साथ ही मदरसों में आधुनिक शिक्षा दिए जाने पर योगी सरकार जोर दे रही है। राज्य सरकार ने मदरसों में विज्ञान और गणित के साथ ही कंप्यूटर की शिक्षा को अनिवार्य कर दिया था, ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिल सके। यही नहीं मदरसों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए टीईटी की तर्ज पर शिक्षकों की भर्ती के लिए मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा भी शुरू की जाएगी।

इसके साथ ही छात्रों के अनुपात से अधिक शिक्षक होने पर शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा और अब मदरसों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू करने का भी फैसला किया गया है। इसके साथ ही परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 से 27 मई तक आयोजित की जाएंगी।

पढ़ें- CM Yogi Oath Ceremony LIVE: योगी आदित्यनाथ आज 4 बजे दूसरी बार सीएम पद की लेंगे शपथ, समारोह में यह VVIP होंगे शामिल