हल्द्वानी: दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड जल्द जारी करने के निर्देश

हल्द्वानी: दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड जल्द जारी करने के निर्देश

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में दिव्यांगों को अपने पहचान पत्र यानी यूडीआईडी कार्ड बनवाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूडीआईडी कार्ड नहीं होने से दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर अपर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को अगस्त 2022 तक जनपद के सभी दिव्यांगों के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में दिव्यांगों को अपने पहचान पत्र यानी यूडीआईडी कार्ड बनवाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूडीआईडी कार्ड नहीं होने से दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर अपर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को अगस्त 2022 तक जनपद के सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि नैनीताल जिले में 11066 दिव्यांग चिह्नित हैं। जिनमें से 5417 दिव्यांगों की यूडीआईडी कार्ड जारी की जा चुका है। अब विभाग को जनपद में बचे 5649 दिव्यांगों की भी यूडीआईडी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से चिह्नित दिव्यांगों को जारी पहचान पत्र की प्रति मांगी है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन https://www.swavlambancard.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।