अल्मोड़ा: चार वर्षीय मासूम की खेलते वक्त गिरने से दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा: चार वर्षीय मासूम की खेलते वक्त गिरने से दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा,अमृत विचार। सल्ट विकास खंड के भ्याड़ी गांव में एक चार वर्षीय मासूम की खेलते समय गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन हादसे के बाद उसके गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले गए थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले वह दम तोड़ चुका था। भ्याड़ी गांव निवासी संजय कुमार का चार …

अल्मोड़ा,अमृत विचार। सल्ट विकास खंड के भ्याड़ी गांव में एक चार वर्षीय मासूम की खेलते समय गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन हादसे के बाद उसके गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले गए थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले वह दम तोड़ चुका था।

भ्याड़ी गांव निवासी संजय कुमार का चार वर्षीय बेटा कार्तिक रोज की तरह अपने घर के पास खेल रहा था। खेलते खेलते वह घर के आंगन के नीचे स्थित खेत में जा गिरा। मासूम के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों ने उसकी खोजबीन की तो आंगन के नीचे खेत में पड़ा हुआ था। ग्रामीण मासूम को गंभीर हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र देवायल ले गए।

लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है मासूम बच्चे के पिता दिल्ली के किसी होटल में काम करते हैं।

जबकि घर में कार्तिक की मां बिंदी देवी और उनका आठ साल का एक बड़ा बेटा रहते हैं। हादसे की सूचना मासूम कार्तिक के पिता संजय कुमार को दे दी गई है। घटना के बाद मासूम की मां और भाई का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अचानक हुई इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।

ताजा समाचार

23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया
यूपीएससी: बरेली के चार होनहारों ने पाई सफलता...तीन ने दूसरी बार गाड़े झंडे