नैनीताल: पीएचडी की काउंसलिंग में शामिल हुए 136 अभ्यर्थी

नैनीताल: पीएचडी की काउंसलिंग में शामिल हुए 136 अभ्यर्थी

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आज पीएचडी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए काउंसलिंग की गई। इसमें 136 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया। लिखित और साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार वरीयता सूची जारी प्रवेश के लिए काउंसलिंग का आयोजन डीएसबी कैंपस नैनीताल और सर जेसी बोस कैंपस भीमताल में किया …

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आज पीएचडी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए काउंसलिंग की गई। इसमें 136 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया। लिखित और साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार वरीयता सूची जारी प्रवेश के लिए काउंसलिंग का आयोजन डीएसबी कैंपस नैनीताल और सर जेसी बोस कैंपस भीमताल में किया गया।

इस मौके पर प्रो. संजय पंत, निदेशक डीआईसी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बताया कि अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने का समय था। गुरुवार को विज्ञान, वाणिज्य, ड्राइंग एंड पेंटिंग, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, गणित, संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र ,जैव प्रौद्योगिकी, वनस्पति विज्ञान,वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान,अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी,फॉरेस्ट्री एंड एनवायरनमेंट साइंस, भूगर्भ विज्ञान, इतिहास, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस, गणित,फार्मास्यूटिकल साइंस, भौतिक विज्ञान,राजनीति विज्ञान, जंतुविज्ञान के कुल 136 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था।

काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, संकायाध्यक्ष विज्ञान विभाग,संकायाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, संकायाध्यक्ष कला , विभागध्यक्षों ,प्राध्यापकों सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।