बरेली: एमएलसी चुनाव में व्यस्त अफसर, अधर में लटकीं जांचें

बरेली,अमृत विचार । विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एमएलसी चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, सभासद व विधायक मतदान करते हैं। एमएलसी चुनाव के चलते ग्राम पंचायतों में कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। साथ ही करीब 10 ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई नहीं हो पा …
बरेली,अमृत विचार । विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एमएलसी चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, सभासद व विधायक मतदान करते हैं। एमएलसी चुनाव के चलते ग्राम पंचायतों में कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। साथ ही करीब 10 ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
जिले में विकास कार्य कराए जाने का खाका तैयार किया जा रहा है। 10 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने हैं, लेकिन इनमें प्रधानों पर जांच चल रही है। छह माह हो चुके हैं, मगर अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है। बीच में विधानसभा चुनाव पड़ जाने के चक्कर में जांच प्रभावित हुई हैं।
अब एमएलसी चुनाव होने हैं, इसको लेकर जांच प्रभावित हो रही है। जिम्मेदारों का कहना है कि एमएलसी चुनाव के बाद दोबारा से जांच शुरू की जाएगी। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 10 पंचायतों में प्रधानों की जांच चल रही है। विकास कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए एक माह के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें-