बरेली: एमएलसी चुनाव में व्यस्त अफसर, अधर में लटकीं जांचें

बरेली: एमएलसी चुनाव में व्यस्त अफसर, अधर में लटकीं जांचें

बरेली,अमृत विचार । विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एमएलसी चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, सभासद व विधायक मतदान करते हैं। एमएलसी चुनाव के चलते ग्राम पंचायतों में कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। साथ ही करीब 10 ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई नहीं हो पा …

बरेली,अमृत विचार । विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एमएलसी चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, सभासद व विधायक मतदान करते हैं। एमएलसी चुनाव के चलते ग्राम पंचायतों में कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। साथ ही करीब 10 ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

जिले में विकास कार्य कराए जाने का खाका तैयार किया जा रहा है। 10 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने हैं, लेकिन इनमें प्रधानों पर जांच चल रही है। छह माह हो चुके हैं, मगर अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है। बीच में विधानसभा चुनाव पड़ जाने के चक्कर में जांच प्रभावित हुई हैं।

अब एमएलसी चुनाव होने हैं, इसको लेकर जांच प्रभावित हो रही है। जिम्मेदारों का कहना है कि एमएलसी चुनाव के बाद दोबारा से जांच शुरू की जाएगी। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 10 पंचायतों में प्रधानों की जांच चल रही है। विकास कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए एक माह के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बिना पढ़े परीक्षा देंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री