अमरोहा : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

अमरोहा : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

अमरोहा,अमृत विचार। सदर तहसील क्षेत्र के गांव हरियाणा के ग्रामीणों ने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी की जाए। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य हुआ है, जिसमे गांव हरियाणा के …

अमरोहा,अमृत विचार। सदर तहसील क्षेत्र के गांव हरियाणा के ग्रामीणों ने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी की जाए।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य हुआ है, जिसमे गांव हरियाणा के ग्रामीणों के मकान और जमीन चली गई थी। लेकिन अभी तक कुछ ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। इससे परेशान होकर ग्रामीण सोमवार को भारी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : हसनपुर में दीवार गिरने से किसान की मौत, मृतक के परिजनों से मिल विधायक ने दी सांत्वना