नहीं देखा होगा सेना में भर्ती होने का ऐसा जुनून, देशभर में Viral हो रहा उत्तराखंड का युवा प्रदीप

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर जुनून और जज्बे ने पहाड़ के युवा को रातों रात इंटरनेट की सुर्खियां बना दिया। पूर्व पत्रकार व फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने 19 मार्च की रात 12 बजे नोएडा की सड़क पर पीठ पर बैग लेकर दौड़ लगाते हुए युवा प्रदीप मेहरा का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर जुनून और जज्बे ने पहाड़ के युवा को रातों रात इंटरनेट की सुर्खियां बना दिया। पूर्व पत्रकार व फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने 19 मार्च की रात 12 बजे नोएडा की सड़क पर पीठ पर बैग लेकर दौड़ लगाते हुए युवा प्रदीप मेहरा का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें वह युवा के साथ बातचीत करते हुए ड्राइव कर रहे हैं। वह गाड़ी धीरे कर उसे लिफ्ट ऑफर करते हैं। लेकिन वह मना कर देता है। प्रदीप ने बताया कि सेना में भर्ती होना चाहता है। वह नोएडा के सेक्टर 16 में मेकडी में काम करता है। उसे सुबह के साथ तैयारी का मौका नहीं मिलता इसलिए वह रात में इसी तरह से अपनी प्रैक्टिस करता है। वीडियो ट्वीटर पर शेयर होते ही लाखों ने लोगों ने उसे देखा, हजारों लोग शेयर कर रहे हैं।
ऐसे में अब अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा की मदद और हौंसलाअफजाई के लिए लोग सामने आने लगे हैं। इनमें सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कहे जाने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ भी शामिल हो गए हैं। जनरल दुआ ने प्रदीप की मदद के लिए कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल, पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता से बात की है। जिससे प्रदीप को भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा हो सके।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदीप का जज्बा प्रशंसनीय है। उनकी योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षा पास करने में उनकी मदद करने के लिए मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता के साथ बातचीत की है। वह अपनी रेजीमेंट में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इसके साथ ही क्रिकेटर हरभजन सिंह, कांग्रेस नेता हरीश रावत, दिग्विजय सिंह समेत सैकड़ों हस्तियों ने विनोद कापड़ी के वीडियो को शेयर कर युवा प्रदीप के जज्बे की तारीफ की है।