शपथ ग्रहण करने से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में संघ प्रमुख से की मुलाकात

शपथ ग्रहण करने से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में संघ प्रमुख से की मुलाकात

लखनऊ। राष्टीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत शनिवार शाम गोरखपुर पहुंचें। प्रदेश के विधाानसभा चुनावों में भाजपा की सफलता के बाद संघ प्रमुख के तीन दिवसीय गोरखपुर प्रवास को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख से मुलाकात की। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात …

लखनऊ। राष्टीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत शनिवार शाम गोरखपुर पहुंचें। प्रदेश के विधाानसभा चुनावों में भाजपा की सफलता के बाद संघ प्रमुख के तीन दिवसीय गोरखपुर प्रवास को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख से मुलाकात की। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में आरएसएस की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद संघ प्रमुख शनिवार शाम को गोरखपुर पहुंचे।अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को वो गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और वह स्वयंसेवकों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम आरएसएस के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में होगें।

जबकि 20 व 21 मार्च को मोहन भागवत संगठन वर्ग व जागरण वर्ग की बैठक लेंगे। इसके साथ ही अपने प्रवास के अंतिम दिन 22 मार्च को वह शाम को गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 22 मार्च को संघ गोरखपुर महानगर के कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के परिजन हिस्सा लेंगे।

यह भी पढे़ं: सपा-रालोद गठबंधन मिलकर लड़ेगा लोकसभा का चुनाव: जयंत चौधरी

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें क्या बोली पुलिस
प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े, लगाए नारे
अयोध्या: डोभियारा गांव में तांत्रिक की गला काटकर हत्या, कमरे में खुल से लथपथ पड़ा था शव, इलाके में सनसमी
प्रयागराज: वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’