उन्नाव: विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत, मायके पक्ष ने काटा हंगामा

उन्नाव: विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत, मायके पक्ष ने काटा हंगामा

उन्नाव। जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने उचित उपचार न कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद गंगातट पर उनका अंतिम संस्कार हो सका। परियर …

उन्नाव। जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने उचित उपचार न कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद गंगातट पर उनका अंतिम संस्कार हो सका।

परियर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नया खेड़ा निवासी मुन्ना लोध की पत्नी सुषमा (32) ने कुछ दिन पूर्व पारिवारिक विवाद के चलते कीटनाशक पदार्थ निगल लिया था। गांव में उपचार होने पर फायदा ना मिलने पर परिजन उसे हैलट कानपुर ले गए थे जहां उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना पर गुलाब खेड़ा निवासी मृतका का चचेरा भतीजा गांव पहुंचा और वहां वीडियो बनाने लगा जिस पर गांव वालों के विरोध करने पर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी परियर रामजीत यादव ने विवाद को शांत कराते हुए दोनों पक्षों की सहमति से मृतका के शव का अंतिम संस्कार गंगा तट पर करवा दिया।सुषमा का विवाह लगभग 14 वर्ष पूर्व मुन्ना के साथ हुआ था।  मृतका के दो पुत्रियां शिवानी (12), खुशी (10) तथा एक पुत्र रमन (11) है।

पढ़ें- लखनऊ: नशे व तेज रफ्तार ने कई परिवारों की होली कर दी बेरंग, 200 लोग पहुंचे अस्पताल, 5 ने तोड़ा दम