गोवा में एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

गोवा में एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

पणजी। उत्तरी गोवा में एक व्यक्ति पर हमले के आरोप में पोंडा थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के अलावा उन पर मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (पोंडा) सी एल पाटिल ने कहा कि शुक्रवार को कोडर गांव में एक व्यक्ति से मारपीट …

पणजी। उत्तरी गोवा में एक व्यक्ति पर हमले के आरोप में पोंडा थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के अलावा उन पर मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (पोंडा) सी एल पाटिल ने कहा कि शुक्रवार को कोडर गांव में एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में कांस्टेबल रमा खानेकर और ओंकार मानकर को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि होली मनाने के बाद जब वह अपने दोस्तों के साथ कोडर गांव में नदी में नहाने गये, तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की।

शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों ने बिना किसी उकसावे के उसके साथ कम से कम 50 बार मारपीट की और यह भी आरोप लगाया कि उसे भी पुलिस जीप में पोंडा पुलिस स्टेशन लाया गया। थाने में पुलिसकर्मियों ने उसके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें-

कश्मीर घाटी में मनाया गया शब-ए-बारात का पर्व