लखनऊ: केजीएमयू में दो दिन बंद रहेगी ओपीडी, ट्रॉमा में मिलता रहेगा इलाज, जानिए SGPGI व लोहिया संस्थान का हाल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में होली के पर्व पर केजीएमयू में ओपीडी सेवाएं 2 दिनों तक बंद रहेगी, लेकिन इस दौरान ट्रामा सेंटर में गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें लगाई गईं हैं, वहीं दुर्घटना में घायल मरीजों की जांच के लिए अलग से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की भी व्यवस्था की …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में होली के पर्व पर केजीएमयू में ओपीडी सेवाएं 2 दिनों तक बंद रहेगी, लेकिन इस दौरान ट्रामा सेंटर में गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें लगाई गईं हैं, वहीं दुर्घटना में घायल मरीजों की जांच के लिए अलग से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे मरीजों को जांच के लिए भटकना न पड़े।
इसके अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान तथा एसजीपीजीआई में कुछ विभाग दो दिनों यानी की शुक्रवार व शनिवार के दिन बंद रहेंगे। वहीं इन दोनों संस्थानों में ओपीडी सेवाएं उन मरीजों के लिए शनिवार के दिन खुली रहेंगी, जिन मरीजों ने पहले से चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए अपॉइंटमेंट ले रखा होगा। इसके अलावा यहां पर भी इमरजेंसी सेवाएं आम दिनों की तरह मरीजों को मिलती रहेंगी।
दरअसल, राजधानी के तीन बड़े संस्थानों केजीएमयू, एसजीपीजीआई तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में होली के पर्व पर शुक्रवार व शनिवार को अवकाश होना बताया जा रहा है। इन तीनो संस्थानों में शुक्रवार के दिन ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, वहीं शनिवार के दिन एसजीपीजीआई तथा लोहिया संस्थान में ओपीडी में उन मरीजों को इलाज मिलेगा, जिन्होंने पहले से अपॉइंटमेंट ले रखा होगा। इसके अलावा एसजीपीजीआई तथा लोहिया संस्थान में जांच संबंधित विभाग भी खुले रहेंगे।
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए बेड आरक्षित
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर संदीप तिवारी ने बताया है कि दुर्घटना में घायल मरीजों के लिए 20 बेड अलग से आरक्षित किए गए हैं,इसके अलावा डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें भी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर में 460 बेड मौजूद हैं।
बलरामपुर अस्पताल में 756 बेड
बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.हिमांशु ने बताया कि होली के पर्व पर शुक्रवार के दिन ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि हमारे पास 756 बेड है। जो भी मरीज इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचेगा,सभी को इलाज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बदायूं: हरिद्वार से मजदूरी कर लौट रहे मजदूर की रास्ते में मौत, परिवार में मचा कोहराम