बहराइच: बाजार में घट गई रिफाइंड ऑयल की मांग, कोटे पर मुफ्त वितरण का दिखा असर

बहराइच। सरकार ने कोटे पर खाद्यान्न के साथ रिफाइंड ऑयल का वितरण तीन माह से शुरू किया। फ्री में मिल रहे रिफाइंड ऑयल की बिक्री का असर इस बार दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है। किराना की दुकान से मात्र 10 प्रतिशत ही बिक्री रह गई है। प्रदेश सरकार की ओर से बीते …
बहराइच। सरकार ने कोटे पर खाद्यान्न के साथ रिफाइंड ऑयल का वितरण तीन माह से शुरू किया। फ्री में मिल रहे रिफाइंड ऑयल की बिक्री का असर इस बार दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है। किराना की दुकान से मात्र 10 प्रतिशत ही बिक्री रह गई है।
प्रदेश सरकार की ओर से बीते तीन माह से कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ रिफाइंड ऑयल और नमक भी दिया जा रहा है। इसका असर इस बार होली के पर्व पर भी देखने को मिल रहा है। किराना की दुकान पर गुरुवार को रिफाइंड ऑयल की मांग बहुत कम दिखी।
जिले के जरवल रोड बाजार निवासी सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस बार रिफाइंड ऑयल का स्टॉक लगा हुआ है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार महज पूरे दिन में 10 से 20 प्रतिशत बिक्री की संभावना है।
उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे तक मात्र 10 प्रतिशत बिक्री रिफाइंड ऑयल की हुई है। ऐसे में सरकार की योजना से जहां गरीबों को लाभ है। वहीं दूसरी ओर इसका असर व्यापार पर भी पड़ा है।
पढ़ें- गोरखपुर: नाट्यदल के कलाकारों ने मनाया होली मिलन समारोह, खेली रंग भरी होली