बांदा: प्रशासन ने मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, दूध मंडी में मारा छापा

बांदा। त्योहारों के समय मिलावटी मिठाइयों के देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है और मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच बुधवार को सिटी मजिस्ट्रट, सीओ सिटी सहित कई अधिकारियों ने खोया मंडी में छापेमारी की। बता दें, अधिकारियों ने व्यापारियों के खोवा का सैंपल लिया। इसके बाद जिला प्रशासन …
बांदा। त्योहारों के समय मिलावटी मिठाइयों के देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है और मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच बुधवार को सिटी मजिस्ट्रट, सीओ सिटी सहित कई अधिकारियों ने खोया मंडी में छापेमारी की।
बता दें, अधिकारियों ने व्यापारियों के खोवा का सैंपल लिया। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम जीआईसी मैदान पर दूध की मंडी पहुंची। यहां गांव से आने वाले दूध की जांच पड़ताल की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि हमारा प्रयास है कि उपभोक्ता को शुद्ध घी, पनीर, खोया, मिठाई, आदि मिले। इसके लिए सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खोए की दूध और पनीर के अन उत्पादन की व्यापक रूप से जांच की जा रही है।
यह अभियान होली तक रोज चलता रहेगा ताकि होली में होने वाली खाद सामग्री में मिलावट को रोका जा सके अगर कोई इस तरह की मिलावट करता है तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- बांदा: जिले में चलाई गईं होली स्पेशल ट्रेनें, बुंदेलखंड के कई स्टेशन पर होगा स्टॉपेज