बहराइच: नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के लिए प्रधानाध्यापकों के साथ डीएम और एसपी ने की बैठक

बहराइच। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार शाम को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सभी विद्यालय के प्रधानचार्यों की बैठक हुई। नकल विहीन परीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए। जिले में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। बुधवार शाम को पुलिस लाइन सभागार …
बहराइच। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार शाम को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सभी विद्यालय के प्रधानचार्यों की बैठक हुई। नकल विहीन परीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए।
जिले में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। बुधवार शाम को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने इंटर और हाईस्कूल के प्रधानाचार्यों को संबोधित किया।
डीएम ने कहा कि शासन के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने में शिक्षक मदद करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यालय के बाहर पुलिस फोर्स रहेगी। ऐसे में प्रधानाचार्य और कक्ष निरीक्षक सीसीटीवी कैमरे के बीच परीक्षा कराएं। इस दौरान डीआईओएस, प्रधानाचार्य समेत अन्य मौजूद रहे। मालूम हो कि 24 मार्च से हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा शुरू होगी।।इसके बाद 12 अप्रैल को समाप्त होगा।
यह भी पढ़ें; उन्नाव: जिले में विलुप्त होती जा रही फाग गायन की परम्परा, होली पर रहा है इस रिवाज का विशेष महत्व