दबंग खान ने शुरू की तेलुगु एक्शन फिल्म ‘गॉडफादर’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दबंग खान ने शुरू की तेलुगु एक्शन फिल्म ‘गॉडफादर’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली तेलुगु एक्शन फिल्म ‘गॉडफादर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान के शूटिंग शुरू करने की जानकारी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर दी है। चिरंजीवी ,सलमान खान का बुके देकर स्वागत कर रहे हैं। इस …

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली तेलुगु एक्शन फिल्म ‘गॉडफादर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान के शूटिंग शुरू करने की जानकारी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर दी है।

चिरंजीवी ,सलमान खान का बुके देकर स्वागत कर रहे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने लिखा, गॉडफादर में स्वागत है सलमान भाई। इस फिल्म में आपकी उपस्थित सभी को उत्साहित कर देगी। आपको साथ स्क्रीन साझा करना बेहद खुशी की बात है। फिल्म आपकी उपस्थित दर्शको वो सुखद अनुभव देगी, जो जयम मोहनराजा ने दिया।

गौरतलब है कि फिल्म ‘गॉडफादर’ से सलमान खान तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के चिरंजीवी, नयनतारा और सत्यदेव कंचरण भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। मोहन राजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण कोनिडेला प्रोडेक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था। इस फिल्म में मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है।

पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी के निर्देश पर होली से पहले असम के प्राणी उद्यान से लाए गए गैंडे

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री