अयोध्या: राम की पैड़ी में डूबकर किशोर की हुई मौत, गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

अयोध्या: राम की पैड़ी में डूबकर किशोर की हुई मौत, गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

अयोध्या। पड़ोसी जिले गोंडा से चार दोस्तों के साथ अयोध्या आए एक किशोर की मंगलवार सुबह राम की पैड़ी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। घाट पर तैनात गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव पानी से निकाला। अयोध्या कोतवाली देवेंद्र पांडेय ने बताया कि साथ आए दोस्तों से पूछताछ में किशोर …

अयोध्या। पड़ोसी जिले गोंडा से चार दोस्तों के साथ अयोध्या आए एक किशोर की मंगलवार सुबह राम की पैड़ी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। घाट पर तैनात गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव पानी से निकाला। अयोध्या कोतवाली देवेंद्र पांडेय ने बताया कि साथ आए दोस्तों से पूछताछ में किशोर की शिनाख्त हुई। परिवार वालों को सूचना दी गई है।

जानकारी के अनुसार गोण्डा के गायत्रीपुरम का रहने वाला प्रखर सिंह पुत्र पंकज सिंह अपने दोस्तों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया था। इसी दौरान साथियों ने सरयू स्नान का कार्यक्रम तय किया। चारों दोस्त राम की पैड़ी स्थित घाट पर स्नान के लिए उतर गए।

कोतवाल ने बताया कि दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखर तैरते तैरते राम की पैड़ी स्थित पंप हाउस के पास स्थित गहरे पानी तक पहुंच गया। गहरे पानी में खुद को संभाल नहीं सका और डूब गया। दोस्तों ने हल्ला मचाया तो घाट पर तैनात गोताखोरों और नाविकों ने तलाश शुरू की।

काफी कोशिश के बाद शव बरामद किया जा सका। साथी की डूब कर मौत से दोस्त सदमें में आ गए हैं। पुलिस के अनुसार परिवार को सूचना दी गई है और तीनों दोस्तों को कोतवाली में रखा गया है। सभी के परिवार को बुलाया गया है।

पढ़ें- मुरादाबाद : देवरा भूरा गांव की गोशाला में फिर मरीं 16 गायें

ताजा समाचार

Kanpur: मंत्रालय को सौंपी गई एलिवेटेड रोड की डीपीआर, परीक्षण में पास होने पर शुरू होगी बजट आवंटन की प्रक्रिया
Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वक्फ बिल का मामला, कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने दायर की याचिका
अयोध्या: घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करेगा नगर निगम- महापौर 
Kanpur: अभिभावक लुट गए, अब जागा शिक्षा विभाग, स्कूल कर चुके मनमानी, नया सत्र भी हो गया शुरू
प्लीज एक बार मुझे शक्ल दिखा दो... रोते हुए बोली मंगेतर, शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बलिया में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी