बागेश्वर: अराजकतत्वों ने मचाया उत्पात, घरों में की तोड़फोड़

बागेश्वर: अराजकतत्वों ने मचाया उत्पात, घरों में की तोड़फोड़

बागेश्वर, अमृत विचार। शहर में हुड़दंग मचाने वालों ने लोगों को परेशान कर दिया है। बीती रात अराजक तत्वों ने घरों के दरवाजे, गेट आदि पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की। सीसीटीवी कैमरे में उनकी ये हरकत कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। नदीगांव …

बागेश्वर, अमृत विचार। शहर में हुड़दंग मचाने वालों ने लोगों को परेशान कर दिया है। बीती रात अराजक तत्वों ने घरों के दरवाजे, गेट आदि पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की। सीसीटीवी कैमरे में उनकी ये हरकत कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

नदीगांव निवासी अवि साह ने बताया कि बीती रविवार की रात दो लड़कों ने नदीगांव क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। वह तोड़फोड़ भी करने लगे। विरोध पर गालीगलौज पर उतारू हो गए। उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्हें रोकने की कोशिश भी लोगों ने की लेकिन वह धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की रिकार्डिंग पुलिस को दी जाएगी और कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं, शहर में अराजकता फैलाने वालों ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है। व्यापारी और नौकरीपेशा लोग रोजाना के हंगामे से परेशान हो गए हैं।

वहीं, नीलेश्वर मंदिर की तरफ भी अराजकता का अड्डा बना हुआ है। यहां, अश्लीलता फैलाई जा रही है। स्थानीय निवासी हरीश ने कहा कि इसका असर छोटे बच्चों पर पढ़ने लगा है। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री