अयोध्या पहुंचे अवनीश अवस्थी, बोले- तेजी से हो रहा है विकास कार्य

अयोध्या पहुंचे अवनीश अवस्थी, बोले- तेजी से हो रहा है विकास कार्य

अयोध्या। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सोमवार को अचानक अयोध्या पहुंचे। रामलला के निर्माणाधीन मन्दिर स्थल का निरीक्षण करने के साथ उन्होंने दर्शन भी किया। श्री अवस्थी ने रामलला को भोग लगाया हुआ प्रसाद ग्रहण करने के बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि …

अयोध्या। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सोमवार को अचानक अयोध्या पहुंचे। रामलला के निर्माणाधीन मन्दिर स्थल का निरीक्षण करने के साथ उन्होंने दर्शन भी किया। श्री अवस्थी ने रामलला को भोग लगाया हुआ प्रसाद ग्रहण करने के बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। कहा कि गृह विभाग की ओर से मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग भी बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि धर्मार्थ कार्य की ओर से सुग्रीव किला मार्ग का काम और तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया जो 6 पार्किंग थी उसमें 2 पर कार्य शुरू हो गया है। जिसमें एक प्रोजेक्ट पर सोमवार से ही काम शुरू हो गया है। दो प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिसमे अभी इस महीने में कार्य हो शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी एक प्रोजेक्ट ऐसा जिसमें थोड़ा समय लगने की संभावना है। बाकी जो बड़ी-बड़ी सड़कें है उनको प्रॉपर मॉडल लुक देकर प्रॉपर केब्लिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि एक कंट्रोल रूम राम जन्मभूमि परिसर के बाहर बनाया जा रहा है जो निकट भविष्य में तैयार हो जाएगा। इससे पहले उन्होंने राम जन्मभूमि जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बन रहे नए मार्ग का भी निरीक्षण भी किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मंदिर निर्माण को लेकर बातचीत की। बता दें कि मंगलवार से ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक सर्किट हाउस में होगी। जिसके लिए ट्रस्ट चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र भी सोमवार शाम तक अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या का दौरा निपटाने के बाद श्री अवस्थी सीधे लखनऊ चले गए।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: कलेक्ट्रेट में गरजीं आंगनवाड़ी वर्कर्स, हरियाणा सरकार के खिलाफ जताया रोष